Translate

Monday, 9 October 2017

navigation dar and menus with search box

navigation dar and menus with search box

navigation dar and menus with search box www.ascpnnews.com

bihar news

nawada news

nishant kumar baksanda nawada news

www.ascpnnews.com

navigation dar and menus with search box </titel> <style> body{ background:skyblue; margin:0; } .menu{ width:100%; background:#142b47; overflow:outo; } .menu ul { margin:0; padding:0; list-style:none; line-height:60px; } .menu li { float:left; } .menu ul li a{ background:#142 b 57; text-decoration:none; width:130px; display:block; text-align:cente; color:#f2f2f2; font-size:18px; font-family:sans-serif; letter-spacing:0.5px; } .menu li a:hover{ color:#fff; opacity:0.5; font-size:19px; } .search-form{ margine-top:15px; float:right; margin-right:100px; } input[type=text]{ padding:7px; border:none; font-size:16px; font-family:sans-serif; } button { float:right; background:orange; color:white; border-radius:0 5px 5px 0; cursor:pointer; position:relative; padding:7px; font-family:sans-serif border:none; font-size:16px; } </style> </head> <body> <nav class ="menu"> <ul> <li><a href ="#">home</a></li> <li><a href ="#">gallery</a></li> <li><a href ="#">event</a></li> <li><a href ="#">feedback</a></li> <li><a href ="#">about</a></li> <li><a href ="#">contact</a></li> </ul> <form class ="search-form"> <input type ="text"placeholder="search"> <button>search </button> </form> </nav> </body> </html>

Sunday, 8 October 2017

dtye5tudyiuogp

https://www.youtube.com/watch?v=qBTbuUtjxoE

www.ascpnnews.com

www.ascpnnews.com

nawada news

नवादा। रजौली थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात एक ठिकाने पर छापामारी कर 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। बताया जाता है कि रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अपने सहयोगी के साथ गुप्त सूचना के आलोक में पसरैला गांव के छोटू यादव के घर छापामारी किया। जहां से 20 कार्टन अंग्रेजी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुआ। इस क्रम में शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हड़ताल पर गए जिले के एंबुलेंस कर्मी

नवादा। जिले भर के अस्पतालों में संचालित 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने शनिवार को हड़ताल कर सेवा ठप कर दिया। एंबुलेंस के कर्मियों ने बताया कि सीएस द्वारा एंबुलेंस जमा करने के लिए पत्र निर्गत किया गया है। कर्मियों को दिए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एंबुलेंस परिचालन के लिए मेर्सस कंसोटियम पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड व सम्मान फाउंडेशन पटना को जिम्मेवारी सौंपी गई है। कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को सैलरी स्लिप नहीं दिया जा रहा है। इसके पूर्व में भी एक कंपनी द्वारा कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया था। कर्मियों का कहना है कि पूर्व की भांति यह कंपनी भी अगर वेतन भुगतान नहीं किया तो हमलोग क्या करेंगे। इसलिए जबतक उस कंपनी के अधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है एंबुलेंस का परिचालन बंद रखेंगे। जिसको लेकर जिले भर में संचालित सोलह 102 व एक 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने हड़ताल कर एंबुलेंस सेवा ठप कर दिया। इसके बाद मरीजों के परेशानी को देखते हुए सीएस द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से पत्र निर्गत कर कर्मियों को एंबुलेंस सेवा शुरु करने का निर्देश दिया गया। लेकिन कर्मियों ने नए कंपनी के निर्देश के बिना एंबुलेंस का परिचालन करने से इंकार दिया। सभी कर्मी एंबुलेंस को सदर अस्पताल परिसर में खड़ाकर हड़ताल पर डटे रहे। वहीं एंबुलेंस के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मरीज के परिजन सदर अस्पताल से अपने घर तक ले जाने के लिए अन्य वाहनों के तलाश में अस्पताल के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए। खासकर प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों को अपने घर तक जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Friday, 6 October 2017

bihar nawada job


नवादा के एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


जिले में सोलर चरखा और हरित खादी से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। महिलाएं स्वावलंबी और खुशहाल होंगी। बच्चे शिक्षित और घर-परिवार समृद्ध होगा। ये बातें केंद्रीय मंत्री और नवादा के सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को हिसुआ के तुंगी गांव में हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान व सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
उन्होंने कहा कि नवादा में यह सांतवां केंद्र खुला है। खनवां और तुंगी टेक्सटाइल्स का हब बनेगा। यहां लूम से लेकर कपड़े बुनने तक के काम होंगे। यहां को कपड़े देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनायेगा। पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी और रिजर्व बैंक के डीआरएम व केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस रोजगार से जुड़कर 6000 से 15000 तक की राशि कमा सकती हैं। चतरा के पूर्व सांसद व अतरी के पूर्व विधायक रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्य प्रेक्टिकल और सराहनीय है। सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि रोजगार के लिए हो रही पहल अच्छी है। डीएसपी विजय कुमार झा ने कहा कि अच्छे काम ही इतिहास और प्रेरणा बनते हैं। मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने कहा कि गांधी जी ने स्वराज की कल्पना की थी, जो साकार हुआ। आज नवादा में नये स्वराज की शुरुआत हो रही है।
हरित खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विजय पांडेय ने संस्थान से होने वाले काम और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को तीन महिने की यहां ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद घर में चरखा दिया जाएगा। सूत काटने की प्रति किलो 200 रूपये मजदूरी मिलेगी। एक महिला एक माह में 6000 से 8000 तक की राशि आराम से कमा सकती है। मंच को प्रो. विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर तुंगी मुखिया प्रभावती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सैंपु, मनोज चंद्रवंशी, पूर्व तुंगी मुखिया अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचेगा नवादा का टेक्सटाइल
तुंगी में भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के उद्घाटन के मौके पर नवादा में हरित खादी से बेहतर कपड़े तैयार होने की बातें सामने आयी। यहां के कपड़े की अलग पहचान होने और इसको अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचने की बातें कही गयी। खनवां, तुंगी समेत अन्य स्थल कपड़ा बनाने के हब बनेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, हरित खादी के अध्यक्ष, रिजर्व बैंक के अधिकारी, बैंक के डीआरएण समेत मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आदि ने यहां कपड़ा बनने के मार्ग प्रशस्त होने की बातें रखी। खनमां के बने खादी के चादरों से अतिथियों का सम्मान हुआ। उन चादरों को दिखा कर गिरिराज सिंह ने कहा कि यहां के कपड़े प्रधान मंत्री तक पहुंचेगें और प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति को यहां की खादी भेंट करेंगे।
माताएं और गाय से देश का विकास
गिरिराज सिंह ने कहा कि माताएं और गाय से देश का विकास होगा। माताएं चरखा चलाकर खुशहाल बनेंगी और गाय भी आमदनी का बेहतर माध्यम साबित होगी। गाय कभी भी अनुपयोगी नहीं होगी। ताउम्र वह इनकम का जरीया रेगी। दूध के बंद हो जाने पर उसके गोबर और मूत्र का उपयोग होता रहेगा। गोबर और मूत्र से कपड़े की डाई बनाने, अमीनो एसीड बनाने और कंपोष्ट खाद बनाने की पहल शुरू करने की बातें कही।
देश का 19 वां और बिहार का 7वें प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत
हिसुआ के तुंगी में देश का 19 और बिहार का 7 वां प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई। देश में लखनऊ, वाराणसी, सूरत, देवरिया आदि जगहों पर 12 केंद्र हैं। बिहार में बरबिगहा, वारिसलीगंज, कुटरी, खनमां, केंदुआ, रोह और उसके बाद तुंगी में केंद्र की शुरूआत हुई है। भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग का प्रधान केंद्र लखनऊ है।
केंद्रीय मंत्री से पुल और पथ बनाने की मांग
चरखा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे गिरिराज सिंह को तुंगी के ग्रामीणों ने पथ और पुल निर्माण की मांग का ज्ञापन दिया। तुंगी के ढाढर नदी के रेलवे पुल के समीप से पथ और पुल के निर्माण की मांग की। पहले रेलवे पुल पर से ही तुंगी और जमुआमा तक आवागमन होता था। रेलवे पुल पर पैदल पथ बना हुआ था लेकिन अब लोगों को सात-आठ किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। लोगों की मांग है कि उक्त पथ और पुल के बन जाने से तुंगी, तुंगी बेलदारी, मंझवे, चितरघट्टी, बेलारू समेत दर्जनों गांव के लोगों को आना-जाना सुगम होगा। बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी नहीं होगी। बरसात में ढाढर नदी में पानी आ जाने पर आवागमन ठप नहीं होगा।
हिसुआ में हुआ भव्य स्वागत
तुंगी जाने के समय हिसुआ के विश्वशांति चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जमकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वाहन से उतकर लोगों का अभिनंदन और फूल माला को स्वीकार किया। भाजपा नेता आलोक कुमार की अगुआई में सरपंच अजय सिंह, गुड्डु कुमार सिंह, नागेश कुमार, श्लोक कुमार, भाजपा युवा के गोपाल कुमार, नरेश सिंह, विपीन सिंह, राजू कुमार, पिंटू सिंह समेत कई दर्जन कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया।

Thursday, 5 October 2017

www.ascpnnews.up



मासूमों की हत्याएं तुरंत बंद करे कम्युनिस्ट सरकार – योगी आदित्यनाथ


भाजपा के जनरक्षा आन्दोलन में शिरकत करने बुधवार को केरल के कन्नूर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रहीं हैं, वह काफी शर्मनाक और दुखद है । मासूम लोगों की हत्याओं पर कम्युनिस्ट सरकार को तुरंत लगाम लगाना चाहिए ।
केरल पहुंचने के बाद  से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा और हमारे विचार पार्टियों के कार्यकर्ताओं की जिस तरह से केरल में हत्या हो रही है, उसके विरोध में आमजन को जागृत करने के लिए पार्टी की आेर से आयोजित इस रैली में आया हूं । मेरा विश्वास है कि, हिंसा जैसी घटनाओं को आश्रय देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का सफाया होगा ।”
धार्मिक आतंकवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हम केरल के लोगों की सुरक्षा की बात करने आए हैं । लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, परंतु जिस तरह से मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हत्याएं हो रहीं है वह काफी शर्मनाक और चिंताजनक है ।”




कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्राओं को मिलेगी नौकरी

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान नौकरी मिलेगी। अर्न व्हाइल यू लर्न (ईडब्ल्यूवाईएल) योजना के तहत एक घंटे कार्य करने पर 100 रुपये मिलेंगे। योजना के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को ही नौकरी दी जाएगी। साइबर सिटी के राजकीय कॉलेज में ईडब्ल्यूवाईएल योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेक्टर-14 राजकीय महिला महाविद्यालय समेत दूसरे कॉलेजों 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर और जरूरतमंद छात्रों को ही मिलेगा। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करेगा। योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं की मदद लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य जगहों पर सहयोगी के तौर पर ली जाएगी। छात्र अधिकतम सात दिन में छह घंटे कार्य कर सकेंगे। ऐसे में मासिक तौर पर उन्हें 2400 रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। 70 जगहों के लिए 100 आवेदन राजकीय महिला महाविद्यालय में योजना के तहत 70 से 75 विद्यार्थियों को रखा जाएगा। जबकि 21 अगस्त की शाम तक करीब 100 छात्र आवेदन कर चुके हैं। आगामी दो दिनों में 50 आवेदन आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रबंधन साक्षात्कार करेगा। इसमें उनकी आर्थिक-जरूरत का आकलन करेगा। पिछले साल 90 विद्यार्थियों को रखा गया था। कॉलेजों ने किया आकलन कॉलेजों ने कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए आकलन कर लिया है। उसके मुताबिक ही कॉलेज खुद के स्तर पर छात्रों को चयनित करेंगे। इसके बारे में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। सीधे खातों में आएगी राशि योजना के तहत कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं की राशि सीधे खातों में आएगी। इसमें चयनित होने पर विद्यार्थियों को खाता संख्या देनी होगी। बैंक खाता नहीं होने पर उसे खुलवाना होगा। इसके बाद कार्य के घंटों की राशि सीधे खातों में आ सकेगी। गरीब तबके के छात्रों को मिलेगी मदद योजना से आर्थिक तौर पर कमजोर गरीब तबके के छात्रों को मदद मिलेगी। ऐसे में घर से उन्हें पढ़ाई के लिए राशि लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छात्रावास आदि में रहकर छात्र आसानी से गुजारा कर सकेंगे। -ईडब्ल्यूवाईएल योजना के तहत आवेदन की तिथि को दो दिन बढ़ाकर 23 अगस्त कर दिया है। अभी तक करीब 100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। डॉ. कुसुम लता, एसोसिएट प्रोफेसर -ईडब्ल्यूवाईएल योजना विद्यार्थियों के हित में है। इससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिलेगी। कॉलेज प्रबंधन अधिक से अधिक छात्रों तक योजना का लाभ पहुंचाएगा। -डॉ. सुशीला शर्मा, प्राचार्या (राजकीय महिला महाविद्यालय)

www.ascpnnews.india

अलगाववादियों पर शिंकजा कसने के बाद कश्मीर में गायब हुए पत्थरबाज !

श्रीनगर : सेना, पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआयए) के बेहतर तालमेल ने कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दी है ! इसका सबसे बड़ा फायदा कश्मीर में शांति बहाली में रोड़ा बन चुकी पत्थरबाजी पर लगाम लगाने में हुआ है। बड़े अलगाववादियों पर शिंकजे के साथ पत्थरबाजों की धरपकड और उनका वित्तीय नेटवर्क तबाह होने से अब कश्मीर में पत्थरबाजी मंद पड चुकी है ! मस्जिदों से गूंजनेवाले जिहादी तराने और भडकाऊ भाषण भी पत्थरबाजी की धार तेज करने में समर्थ नजर नहीं आ रहे हैं। घाटी में अब कहीं भी पत्थरबाज खुलेआम घूमते और जनजीवन को प्रभावित करते नहीं दिखते, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचते फिर रहे हैं !
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की २६९० घटनाएं हुई थीं, लेकिन अनधिकृत सूत्रों की मानें तो यह संख्या ५००० से ज्यादा थी ! वहीं, मौजूदा वर्ष में सितंबर के अंत तक करीब एक हजार पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं !
कश्मीर में नामी पत्थरबाजों में अब अधिकांश जेल में है, जो बचे हैं, वे भूमिगत हैं ! इन पत्थरबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ स्थानीय लोगों की मदद भी ली। श्रीनगर के डाउन-टाउन में पत्थरबाजों का मुख्य सरगना सज्जाद गिलकारी मुठभेड़ में मारा गया, जबकि उसके छह अन्य साथी जेल में हैं। इसी तरह बारामुला में मीनाकुमारी और दक्षिण कश्मीर के नामी पत्थरबाज फलाही व बरकती भी जेल में हैं !
यह वार्ता पढकर कुछ सूत्र ध्यान में आते है, जैसे की :
१. प्रथमत: हम सभी को हमारी सेना तथा एनआर्इए जैसी सुरक्षा एजंसियों का अभिनंदन करना चाहिए, जिनके कारण कश्मीर में जिहादी धर्मांधोद्वारा की जानेवाली पत्थरबाजी बडी मात्रा में कम हुर्इ है । परंतु हमें इतने पर ही प्रयास सीमित ना करते हुए यह देखना चाहिए की कश्मीर में एक भी जगह पत्थरबाजी ना हो ।
२. कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी के कारण कर्इ सुरक्षा जवान घायल हुए है, तथा उनमें से कुछ देश के लिए हुतात्मा भी हुए । जिहादी पत्थरबाजों के कारण कर्इ बार आतंकवादी हमारी सेना के चंगुल से भाग जाने की घटनाए भी हुर्इ है । यह पत्थरबाजी पिछले कुछ वर्षों से शुरू है, जिसपर अब जाके लगाम लगाया गया है । यह लगाम बहुत पहले ही लगता, तो हमारे सुरक्षा जवानों को कष्ट ना होते । अब आगे की कारवार्इ शीघ्रता से पूर्ण होनी चाहिए, यही सभी राष्ट्रप्रेमी नागरिकों की अपेक्षा है ।
३. कश्मीर में होनेवाली पत्थरबाजी हो या जिहादी आतंकवाद, इन सब का मूल पाकिस्तान है । पाकिस्तानी सेना भी आए दिन कश्मीर में शस्रसंधी का उल्लंघन करती है, जिसमें सैकडो नागरिक तथा सैनिकों के प्राण चले गए है । इसलिए जिहादी आतंकवाद नष्ट करने के लिए तथा केवल कश्मीर में ही नहीं, अपितु भारत में शांति प्रस्थापित करने हेतु पाकिस्तान को जड से उखाड देना यही एकमात्र उपाय है, एैसी राष्ट्रप्रेमी भारतीयों की भावना है ।

Wednesday, 4 October 2017

www.ascpnphona.com



















Processor & Memory

2GB + 32GB
Snapdragon 625, octa-core 2.0GHz
2GB LPDDR3
32GB eMMC 5.0 Flash
4G dual SIM
3GB + 32GB
Snapdragon 625, octa-core 2.0GHz
3GB LPDDR3
32GB eMMC 5.0 Flash
4G dual SIM
4GB + 64GB
Snapdragon 625, octa-core 2.0GHz
4GB LPDDR3
64GB eMMC 5.0 Flash
4G dual SIM

Up to 128GB expandable storage, applicable to all Redmi Note 4 variants.

www.ascpnnews.com



पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मोदी को कहा ‘चुना हुआ आतंकी’, RSS को बताया ‘आतंकवादी संगठन’


पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार ( २ अक्टूबर) को एक टीवी कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “चुना हुआ आतंकवादी” कह दिया । ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी के पत्रकार हामिद मीर से बातचीत में कहा कि, भारतीय प्रधानमंत्री के “हाथ पर गुजरात के मुसलमानों का खून है ”। ख्वाजा आसिफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को “आतंकवादी पार्टी” कहा । ख्वाजा आसिफ ने कार्यक्रम में कहा, “ऐसे देश के बारे में हम क्या कहें कि जिसने एक आतंकवादी को चुन लिया है” । पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दावा किया कि भारत में गौरक्षा की आड में मुसलमान, दलित और ईसाई मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान विदेश मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा को बहुमत “सांप्रदायिक सवर्ण हिंदुओं” की वजह से मिला है


नवादा के एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


जिले में सोलर चरखा और हरित खादी से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। महिलाएं स्वावलंबी और खुशहाल होंगी। बच्चे शिक्षित और घर-परिवार समृद्ध होगा। ये बातें केंद्रीय मंत्री और नवादा के सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को हिसुआ के तुंगी गांव में हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान व सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
उन्होंने कहा कि नवादा में यह सांतवां केंद्र खुला है। खनवां और तुंगी टेक्सटाइल्स का हब बनेगा। यहां लूम से लेकर कपड़े बुनने तक के काम होंगे। यहां को कपड़े देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनायेगा। पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी और रिजर्व बैंक के डीआरएम व केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस रोजगार से जुड़कर 6000 से 15000 तक की राशि कमा सकती हैं। चतरा के पूर्व सांसद व अतरी के पूर्व विधायक रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्य प्रेक्टिकल और सराहनीय है। सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि रोजगार के लिए हो रही पहल अच्छी है। डीएसपी विजय कुमार झा ने कहा कि अच्छे काम ही इतिहास और प्रेरणा बनते हैं। मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने कहा कि गांधी जी ने स्वराज की कल्पना की थी, जो साकार हुआ। आज नवादा में नये स्वराज की शुरुआत हो रही है।
हरित खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विजय पांडेय ने संस्थान से होने वाले काम और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को तीन महिने की यहां ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद घर में चरखा दिया जाएगा। सूत काटने की प्रति किलो 200 रूपये मजदूरी मिलेगी। एक महिला एक माह में 6000 से 8000 तक की राशि आराम से कमा सकती है। मंच को प्रो. विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर तुंगी मुखिया प्रभावती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सैंपु, मनोज चंद्रवंशी, पूर्व तुंगी मुखिया अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचेगा नवादा का टेक्सटाइल
तुंगी में भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के उद्घाटन के मौके पर नवादा में हरित खादी से बेहतर कपड़े तैयार होने की बातें सामने आयी। यहां के कपड़े की अलग पहचान होने और इसको अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचने की बातें कही गयी। खनवां, तुंगी समेत अन्य स्थल कपड़ा बनाने के हब बनेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, हरित खादी के अध्यक्ष, रिजर्व बैंक के अधिकारी, बैंक के डीआरएण समेत मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आदि ने यहां कपड़ा बनने के मार्ग प्रशस्त होने की बातें रखी। खनमां के बने खादी के चादरों से अतिथियों का सम्मान हुआ। उन चादरों को दिखा कर गिरिराज सिंह ने कहा कि यहां के कपड़े प्रधान मंत्री तक पहुंचेगें और प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति को यहां की खादी भेंट करेंगे।
माताएं और गाय से देश का विकास
गिरिराज सिंह ने कहा कि माताएं और गाय से देश का विकास होगा। माताएं चरखा चलाकर खुशहाल बनेंगी और गाय भी आमदनी का बेहतर माध्यम साबित होगी। गाय कभी भी अनुपयोगी नहीं होगी। ताउम्र वह इनकम का जरीया रेगी। दूध के बंद हो जाने पर उसके गोबर और मूत्र का उपयोग होता रहेगा। गोबर और मूत्र से कपड़े की डाई बनाने, अमीनो एसीड बनाने और कंपोष्ट खाद बनाने की पहल शुरू करने की बातें कही।
देश का 19 वां और बिहार का 7वें प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत
हिसुआ के तुंगी में देश का 19 और बिहार का 7 वां प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई। देश में लखनऊ, वाराणसी, सूरत, देवरिया आदि जगहों पर 12 केंद्र हैं। बिहार में बरबिगहा, वारिसलीगंज, कुटरी, खनमां, केंदुआ, रोह और उसके बाद तुंगी में केंद्र की शुरूआत हुई है। भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग का प्रधान केंद्र लखनऊ है।
केंद्रीय मंत्री से पुल और पथ बनाने की मांग
चरखा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे गिरिराज सिंह को तुंगी के ग्रामीणों ने पथ और पुल निर्माण की मांग का ज्ञापन दिया। तुंगी के ढाढर नदी के रेलवे पुल के समीप से पथ और पुल के निर्माण की मांग की। पहले रेलवे पुल पर से ही तुंगी और जमुआमा तक आवागमन होता था। रेलवे पुल पर पैदल पथ बना हुआ था लेकिन अब लोगों को सात-आठ किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। लोगों की मांग है कि उक्त पथ और पुल के बन जाने से तुंगी, तुंगी बेलदारी, मंझवे, चितरघट्टी, बेलारू समेत दर्जनों गांव के लोगों को आना-जाना सुगम होगा। बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी नहीं होगी। बरसात में ढाढर नदी में पानी आ जाने पर आवागमन ठप नहीं होगा।
हिसुआ में हुआ भव्य स्वागत
तुंगी जाने के समय हिसुआ के विश्वशांति चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जमकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वाहन से उतकर लोगों का अभिनंदन और फूल माला को स्वीकार किया। भाजपा नेता आलोक कुमार की अगुआई में सरपंच अजय सिंह, गुड्डु कुमार सिंह, नागेश कुमार, श्लोक कुमार, भाजपा युवा के गोपाल कुमार, नरेश सिंह, विपीन सिंह, राजू कुमार, पिंटू सिंह समेत कई दर्जन कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया।

www.ascpn.bihar





नवादा। सिपाही भर्ती परीक्षा नगर के 23 केंद्रों पर ली जाएगी। 15 अक्टूबर को दो पालियों में यह

नवादा। सिपाही भर्ती परीक्षा नगर के 23 केंद्रों पर ली जाएगी। 15 अक्टूबर को दो पालियों में यह परीक्षा होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। कुल 11 हजार 760 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण परीक्षा ली जाएगी। इसे लेकर तैयारी चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ 10 अक्टूबर को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में बैठक बुलाई गई है। जिसमें केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक टिप्स दिया जाएगा।
--------------------
सक्रिय हुए बिचौलिए
- सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को सफल कराने के नाम पर मोटी उगाही का खेल चल रहा है। साथ ही अभ्यर्थी के बदले मुन्ना भाइयों को परीक्षा में बैठाने का जुगत चल रहा है। सूत्रों की मानें तो बिचौलिए परीक्षा केंद्रों पर संपर्क करने में भी जुट गए हैं। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच में ही पता चल सकता है। गौरतलब है कि पूर्व में नवादा में बीएसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया था। जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
--------------------
इन केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा
केंद्र का नाम - अभ्यर्थियों की संख्या
अभ्यास मध्य विद्यालय - 288
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय - 648
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल - 408
इराकी उर्दू कन्या इंटर विद्यालय - 288
जीवन दीप पब्लिक स्कूल - 384
गंगा रानी सिन्हा इंटर कॉलेज - 648
मानसी भारती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स - 432
सत्येंद्र नारायण सिन्हा इंटर स्कूल - 384
आरएमडब्ल्यू कॉलेज - 384
केएलएस कॉलेज - 1128
नगर मध्य विद्यालय - 288
गांधी इंटर स्कूल - 480
कन्या इंटर स्कूल - 408
विवेकानंद पब्लिक स्कूल - 384
एसकेएम कॉलेज - 384
दिल्ली पब्लिक स्कूल - 480
सेठसागरमल महिला कॉलेज - 456
सीताराम साहू कॉलेज - 480
ज्ञान भारती स्कूल - 864
संत जोसेफ स्कूल - 672
कन्हाई इंटर स्कूल - 792
माडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एडुकेशन - 384
त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन - 288          
    Nishant kumar baksanda     8860083026


नवादा के एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


जिले में सोलर चरखा और हरित खादी से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। महिलाएं स्वावलंबी और खुशहाल होंगी। बच्चे शिक्षित और घर-परिवार समृद्ध होगा। ये बातें केंद्रीय मंत्री और नवादा के सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को हिसुआ के तुंगी गांव में हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान व सोलर चरखा प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
उन्होंने कहा कि नवादा में यह सांतवां केंद्र खुला है। खनवां और तुंगी टेक्सटाइल्स का हब बनेगा। यहां लूम से लेकर कपड़े बुनने तक के काम होंगे। यहां को कपड़े देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनायेगा। पंचायत की मुखिया प्रभावती देवी और रिजर्व बैंक के डीआरएम व केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस रोजगार से जुड़कर 6000 से 15000 तक की राशि कमा सकती हैं। चतरा के पूर्व सांसद व अतरी के पूर्व विधायक रंजीत सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्य प्रेक्टिकल और सराहनीय है। सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि रोजगार के लिए हो रही पहल अच्छी है। डीएसपी विजय कुमार झा ने कहा कि अच्छे काम ही इतिहास और प्रेरणा बनते हैं। मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन ने कहा कि गांधी जी ने स्वराज की कल्पना की थी, जो साकार हुआ। आज नवादा में नये स्वराज की शुरुआत हो रही है।
हरित खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विजय पांडेय ने संस्थान से होने वाले काम और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को तीन महिने की यहां ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद घर में चरखा दिया जाएगा। सूत काटने की प्रति किलो 200 रूपये मजदूरी मिलेगी। एक महिला एक माह में 6000 से 8000 तक की राशि आराम से कमा सकती है। मंच को प्रो. विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर तुंगी मुखिया प्रभावती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सैंपु, मनोज चंद्रवंशी, पूर्व तुंगी मुखिया अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचेगा नवादा का टेक्सटाइल
तुंगी में भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के उद्घाटन के मौके पर नवादा में हरित खादी से बेहतर कपड़े तैयार होने की बातें सामने आयी। यहां के कपड़े की अलग पहचान होने और इसको अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचने की बातें कही गयी। खनवां, तुंगी समेत अन्य स्थल कपड़ा बनाने के हब बनेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, हरित खादी के अध्यक्ष, रिजर्व बैंक के अधिकारी, बैंक के डीआरएण समेत मध्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन आदि ने यहां कपड़ा बनने के मार्ग प्रशस्त होने की बातें रखी। खनमां के बने खादी के चादरों से अतिथियों का सम्मान हुआ। उन चादरों को दिखा कर गिरिराज सिंह ने कहा कि यहां के कपड़े प्रधान मंत्री तक पहुंचेगें और प्रधान मंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति को यहां की खादी भेंट करेंगे।
माताएं और गाय से देश का विकास
गिरिराज सिंह ने कहा कि माताएं और गाय से देश का विकास होगा। माताएं चरखा चलाकर खुशहाल बनेंगी और गाय भी आमदनी का बेहतर माध्यम साबित होगी। गाय कभी भी अनुपयोगी नहीं होगी। ताउम्र वह इनकम का जरीया रेगी। दूध के बंद हो जाने पर उसके गोबर और मूत्र का उपयोग होता रहेगा। गोबर और मूत्र से कपड़े की डाई बनाने, अमीनो एसीड बनाने और कंपोष्ट खाद बनाने की पहल शुरू करने की बातें कही।
देश का 19 वां और बिहार का 7वें प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत
हिसुआ के तुंगी में देश का 19 और बिहार का 7 वां प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई। देश में लखनऊ, वाराणसी, सूरत, देवरिया आदि जगहों पर 12 केंद्र हैं। बिहार में बरबिगहा, वारिसलीगंज, कुटरी, खनमां, केंदुआ, रोह और उसके बाद तुंगी में केंद्र की शुरूआत हुई है। भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग का प्रधान केंद्र लखनऊ है।
केंद्रीय मंत्री से पुल और पथ बनाने की मांग
चरखा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे गिरिराज सिंह को तुंगी के ग्रामीणों ने पथ और पुल निर्माण की मांग का ज्ञापन दिया। तुंगी के ढाढर नदी के रेलवे पुल के समीप से पथ और पुल के निर्माण की मांग की। पहले रेलवे पुल पर से ही तुंगी और जमुआमा तक आवागमन होता था। रेलवे पुल पर पैदल पथ बना हुआ था लेकिन अब लोगों को सात-आठ किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। लोगों की मांग है कि उक्त पथ और पुल के बन जाने से तुंगी, तुंगी बेलदारी, मंझवे, चितरघट्टी, बेलारू समेत दर्जनों गांव के लोगों को आना-जाना सुगम होगा। बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी नहीं होगी। बरसात में ढाढर नदी में पानी आ जाने पर आवागमन ठप नहीं होगा।
हिसुआ में हुआ भव्य स्वागत
तुंगी जाने के समय हिसुआ के विश्वशांति चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जमकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वाहन से उतकर लोगों का अभिनंदन और फूल माला को स्वीकार किया। भाजपा नेता आलोक कुमार की अगुआई में सरपंच अजय सिंह, गुड्डु कुमार सिंह, नागेश कुमार, श्लोक कुमार, भाजपा युवा के गोपाल कुमार, नरेश सिंह, विपीन सिंह, राजू कुमार, पिंटू सिंह समेत कई दर्जन कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया।
                                                                               Nishant kumar   8860083026



Tuesday, 3 October 2017

bihar police ascpn

www.ascpnnews.com delhi

प्राइवेट नौकरी करने वालों का भी आराम से बीतेगा बुढ़ापा बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकारी नौकरियों के प्रति लोगों के आकर्षण की वजह 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलने वाली पेंशन होती है। इसलिए आरामपसंद लोग यह भरसक कोशिश करते हैं कि उनकी सरकारी नौकरी लग जाए, ताकि उनकी जवानी और बुढ़ापा दोनों खुशहाल बीते। हालांकि यह सुविधा प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को नहीं मिलती है। लेकिन अगर थोड़ी सूझबूझ से काम लें तो प्राइवेट नौकरी में भी आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक रुप से खुशहाल कर पाएंगे।
जानिए यह कैसे संभव होगा:
केंद्र सरकार की न्यू पेंशन सिस्टम स्कीम प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए एक निश्चित पेंशन की सुविधा सुनिश्चित करती है। बुढ़ापे में जब लोगों के पास आय का नियमित स्रोत नहीं रहता, तब पेंशन योजनाएं उन्हें वित्तीय सुरक्षा व स्थायित्व प्रदान करती हैं। रिटायरमेंट प्लान के जरिये आप जीवनशैली के साथ कोई समझौता किए बगैर जिंदगी के बाकी दिन सम्मानजनक तरीके से गुजार सकते हैं। पेंशन स्कीम बचतों को जुटाने व निवेश का ऐसा मौका प्रदान करती हैं, जिनसे एकमुश्त राशि के अलावा नियमित मासिक आय प्राप्त की जा सकती है। इस लिहाज से नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) काफी बेहतर विकल्प है।
कितने निवेश पर आपको मिलेगी कितनी पेंशन जानिए:

(नोट: आप खुद इस साइट पर जाकर अपनी मंथली इनकम को कैलकुलेट कर सकते हैं।)
http://www.npscalculator.in/
कैसे काम करता है एनपीएस: एनपीएस ज्वाइन करने पर ग्राहक को एक यूनीक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) मिलता है। ग्राहक रिटायरमेंट तक इसमें योगदान करता है। रिटायरमेंट पर ग्राहक कुल जमा राशि का एक हिस्सा एकमुश्त तौर पर निकाल सकता है। बाकी राशि एक एन्यूटी में निवेश करनी होती है, जिससे रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन मिलती है। ग्राहक की मृत्यु की स्थिति में संपूर्ण राशि उसके द्वारा नामित व्यक्ति को दी जाती है।
फंड का निवेश: एनपीएस के तहत तीन तरह के फंड विकल्प उपलब्ध हैं। इक्विटी, कॉरपोरेट बांड व सरकारी प्रतिभूतियां। ग्राहक के लिए निवेश के दो विकल्प उपलब्ध होते हैं :
1. एक्टिव च्वाइस या सक्रिय चयन: इसके तहत ग्राहक तीन फंडों में से अपने अनुकूल फंड का चयन निवेश के लिए कर सकता है। इक्विटी फंड में अधिकतम 50 फीसद योगदान के निवेश की अनुमति है।
2. ऑटो च्वाइस या स्वत: चयन : इसके तहत तीनों फंडों में ग्राहक की उम्र के आधार पर पूर्व निर्धारित पैटर्न के अनुसार कार्पस का निवेश किया जाता है। कम उम्र की स्थिति में इक्विटी में ज्यादा निवेश होता है। अधिक उम्र होने पर इक्विटी में केवल 10 फीसद निवेश की अनुमति है।
एनपीएस से आंशिक निकासी: एनपीएस में जोड़े गए नए उपबंध के अनुसार कोई ग्राहक टियर-1 खाते से दस वर्ष बाद 25 फीसद तक राशि निकाल सकता है। पहली निकासी के बाद पांच-पांच साल के अंतराल पर दो निकासी और की जा सकती हैं। लेकिन इनका खास मकसद होना चाहिए। जैसे कि बच्चे की उच्च शिक्षा, उसकी शादी, मकान की खरीद या किसी गंभीर बीमारी का इलाज, वगैरह।
टियर 1 खाते पर कर लाभ
वेतनभोगी वर्ग के लिए: कर्मचारी के योगदान पर: कर्मचारी को सीधे दो कर लाभ मिलते हैं। वह अपना 10 फीसद तक वेतन (अधिकतम डेढ़ लाख) टियर-1 खाते में निवेश कर सकता है। इस पर आयकर कानून की धारा 80सी व 80 सीसीडी (1) के तहत आयकर से छूट है। इसके अलावा 50 हजार रुपये की राशि और जमा की जा सकती है। यह धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत करमुक्त है।
सेवायोजक के योगदान पर: सेवायोजक भी कर्मचारी के एनपीएस खाते में उसके वेतन का दस फीसद तक योगदान कर सकता है। इस पर धारा 80सीसीडी (2) के तहत आयकर से छूट प्राप्त है।
स्वरोजगार वाले पेशेवरों के लिए: स्वरोजगार में लगे पेशेवर भी सकल आय का 10 फीसद (अधिकतम डेढ़ लाख रुपये) तक योगदान एनपीएस में कर सकते हैं। इस पर धारा 80सी व 80सीसीडी (1) के तहत आयकर छूट है। वे 50 हजार रुपये तक अतिरिक्त राशि जमा कर उस पर धारा 80 सीसीडी (1बी) के तहत भी आयकर की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
धारा 80सीसीडी (1), 80सीसीडी (1बी) तथा 80सीसीडी (2) के तहत कर लाभ अलग-अलग होते हुए भी एक साथ प्राप्त किए जा सकते हैं।
जहां तक एनपीएस से होने वाली निकासी पर टैक्स का सवाल है तो टियर-1 खाते से धन निकालने पर आयकर लगता है। हालांकि एन्यूटी खरीदने के लिए किए गए निवेश पर कर से छूट है। एनपीएस की मासिक पेंशन को आय माना जाता है और उस पर भी टैक्स लगता है।

जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच?

जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों? By: एबीपी न्यूज़ | Last Updated: Wednesday, 4 October 2017 8:54 PM Is Taj Mahal dropped from UP tourism booklet Know the truth नई दिल्ली: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को लेकर चौंकाने वाला दावा हो रहा है. दावा है कि योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश पयर्टन सूची से बाहर निकाल दिया है. लोग ये बात जानकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? यूपी की पर्यटन सूची से ताजमहल के बाहर होने का सच क्या है? क्या योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश की पर्यटन सूची से बाहर निकाल दिया है? क्या अब प्यार की निशानी माना जाने वाला ताजमहल उत्तर प्रदेश में पर्यटन का केंद्र नहीं रहा? ये सवाल इसलिए क्योंकि सुबह कई अखबारों में ये खबर छपी कि ताजमहल यूपी की पर्यटन सूची से बाहर कर दिया गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गई और लोग ताजमहल को पर्यटन सूची से हटाए जाने की चर्चा करने लगे. इस दावे पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘’प्यार की निशानी ताजमहल हुआ योगी की नफरत का शिकार.’’ लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों?


जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच?

जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों? By: एबीपी न्यूज़ | Last Updated: Wednesday, 4 October 2017 8:54 PM Is Taj Mahal dropped from UP tourism booklet Know the truth नई दिल्ली: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को लेकर चौंकाने वाला दावा हो रहा है. दावा है कि योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश पयर्टन सूची से बाहर निकाल दिया है. लोग ये बात जानकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? यूपी की पर्यटन सूची से ताजमहल के बाहर होने का सच क्या है? क्या योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश की पर्यटन सूची से बाहर निकाल दिया है? क्या अब प्यार की निशानी माना जाने वाला ताजमहल उत्तर प्रदेश में पर्यटन का केंद्र नहीं रहा? ये सवाल इसलिए क्योंकि सुबह कई अखबारों में ये खबर छपी कि ताजमहल यूपी की पर्यटन सूची से बाहर कर दिया गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गई और लोग ताजमहल को पर्यटन सूची से हटाए जाने की चर्चा करने लगे. इस दावे पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘’प्यार की निशानी ताजमहल हुआ योगी की नफरत का शिकार.’’ लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों?.

जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच?

जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? जानें- यूपी की पर्यटन सूची से ताज महल के बाहर होने का वायरल सच? सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों? By: एबीपी न्यूज़ | Last Updated: Wednesday, 4 October 2017 8:54 PM Is Taj Mahal dropped from UP tourism booklet Know the truth नई दिल्ली: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को लेकर चौंकाने वाला दावा हो रहा है. दावा है कि योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश पयर्टन सूची से बाहर निकाल दिया है. लोग ये बात जानकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? यूपी की पर्यटन सूची से ताजमहल के बाहर होने का सच क्या है? क्या योगी सरकार ने ताजमहल को उत्तर प्रदेश की पर्यटन सूची से बाहर निकाल दिया है? क्या अब प्यार की निशानी माना जाने वाला ताजमहल उत्तर प्रदेश में पर्यटन का केंद्र नहीं रहा? ये सवाल इसलिए क्योंकि सुबह कई अखबारों में ये खबर छपी कि ताजमहल यूपी की पर्यटन सूची से बाहर कर दिया गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गई और लोग ताजमहल को पर्यटन सूची से हटाए जाने की चर्चा करने लगे. इस दावे पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘’प्यार की निशानी ताजमहल हुआ योगी की नफरत का शिकार.’’ लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ताजमहल को यूपी पर्यटन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है? और अगर हटाया गया है तो क्यों?.

www.ranchinews.com

रांची में सेना भर्ती रैली के लिए इन बातों का रखिए ध्यान

झारखंड में रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में थल सेना में भर्ती के लिए रैली शुरू हो रही है।
जासं, रांची। रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में थल सेना में भर्ती के लिए रैली 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है। चार व पांच अक्टूबर को हवलदार पद के लिए रैली होगी। इसमें झारखंड के अलावा बिहार के युवा भी भाग लेंगे। इसके बाद छह अक्टूबर से झारखंड के लिए जिलावार भर्ती रैली होगी। इन सभी में वही युवा भाग लेंगे जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया है।
दौड़ के लिए ग्राउंड में प्रवेश सुबह तीन बजे से होगा। आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है। प्रवेशपत्र वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.निक.इन से डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। प्रवेशपत्र लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराएं। उसे लेमिनेट नहीं कराएं। इसमें दिए गए समय, तारीख पर बहाली में पहुंचे। साथ ही, सभी आवश्यक कागजात की मूल कॉपी व छायाप्रति लाना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
-परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचें।
-अभ्यर्थी मतदाता पहाचान-पत्र, आधार कार्ड, ड्राइवंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र अपने साथ रखें तथा परीक्षा के समय मांगे जाने पर उसे प्रस्तुत करें।
-कैलकुलेटर, पेजर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, लॉक बुक, इयर फोन, ब्लू टूथ अथवा कोई अन्य संचार यंत्र या इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करें। 
-अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पुस्तिका में रौल नंबर, प्रश्न पुस्तिका संख्या और प्रश्न पुस्तिका कोड के लिए दिए गोलों को रंगना होगा।
-वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए निगेटिव अंक होंगे।
20 अक्टूबर से मिलेगा प्रवेशपत्र
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्टूबर, 50 120 19 व 26 नवंबर को होगी। इसके लिए प्रवेशपत्र 20 अक्टूबर से आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेएसएससी.इन पर उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी उक्त तिथि से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

www.ascpnnews.com


अमेरिकी राज्यों को साल भर बाद मिली हैकिंग की जानकारी

होमलैंड सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट ने एक साल पहले राज्यों के हैकरों के निशाने पर होने की बात कही थी।
अमेरिका में तकरीबन एक साल बाद 21 राज्यों को हैकिंग के बारे में जानकारी दी गई है। इन राज्यों की चुनाव प्रणाली पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हैकरों के निशाने पर थी। हालांकि हैकर अधिकतर राज्यों के सिस्टम में सेंध नहीं लगा सके थे।
होमलैंड सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट ने एक साल पहले राज्यों के हैकरों के निशाने पर होने की बात कही थी। इस क्रम में रूस पर संदेह व्यक्त किया गया था। कई राज्यों का कहना है कि वे लंबे समय से केंद्र से इस तरह की जानकारी साझा करने की मांग कर रहे थे। हैकरों के निशाने पर रहे राज्यों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण फ्लोरिडा, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, वर्जीनिया और विस्कांसिन भी शामिल हैं।
सूची में अलबामा, अलास्का, एरिजोना, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेर, इलिनोइस, आयोवा, मेरीलैंड, मिनेसोटा, नॉर्थ डकोटा, ओकलाहोमा, ओरेगन, टेक्सास और वाशिंगटन के नाम भी हैं। फेडरल एजेंसी की ओर से जानकारी मुहैया कराने के बाद संबंधित राज्यों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कुछ राज्यों ने इतनी देर से सूचनाएं देने पर नाराजगी भी जताई है। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी हस्तक्षेप की बात पहले ही सामने आ चुकी है।

बिहार में भगवान गणेश देंगे अब B.Com की परीक्षा! एडमिट कार्ड हुआ जारी

बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर से बीकॉम पार्ट - 1 की परीक्षा शुरू होने वाली है और दिलचस्प बात यह है कि इस परीक्षा में भगवान गणेश भी बैठने वाले हैं. यह बात सुनने में जरूरत कुछ अटपटा लग रहा है, मगर सच यह है कि मिथिला विश्वविद्यालय को लगता है कि भगवान गणेश इस परीक्षा में बैठेंगे.
दरअसल, हुआ यूं कि 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए बुधवार से परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड वितरण का काम शुरू हुआ. दरभंगा के रहने वाले कृष्ण कुमार राय नाम के एक परीक्षार्थी भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए मिथिला विश्वविद्यालय के दफ्तर पहुंचे, मगर उन्‍हें उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब  एडमिट कार्ड 
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी को लेकर कृष्ण कुमार राय ने कहा कि उसने परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के दौरान अपना नाम, पता और हस्ताक्षर समेत अपना फोटो चिपकाया था. मगर जारी किए हुए एडमिट कार्ड से सवाल यह उठता है कि क्या भगवान गणेश बीकॉम की परीक्षा में बैठेंगे? कृष्ण कुमार ने कहा कि इस गलती को सुधारने के लिए उसने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बातचीत की पर किसी ने उसकी मदद नहीं की. कृष्ण कुमार ने कहा कि उसके एडमिट कार्ड में गलती. पूरी तरीके से विश्वविद्यालय की लापरवाही का नतीजा है.
वहीं दूसरी तरफ, जब विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों को इस गलती की भनक लगी तो उन्होंने सारा दोष उस साइबर कैफे पर डाल दिया जहां पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को तैयार किया गया था. कुलानंद यादव, मिथिला विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने कहा कि एडमिट कार्ड में हुए इस गलती की वह जांच करवाएंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कृष्ण कुमार को परीक्षा देने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में इस प्रकार की गलती सामने आई हो. इसी साल जनवरी में एक परीक्षार्थी को उस वक्त काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उसके स्टाफ सलेक्शन कमीशन के एडमिट कार्ड पर उसकी तस्वीर की जगह एक हीरोइन की अधनंगी तस्वीर लगा दी गई थी.

www.ascpnnews.com

                                       सड़क दुर्घटना में एक की मौत

नवादा। कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह नीमिया मोड़ के पास सोमवार की दोपहर ट्रक की चपे
 नवादा। कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह नीमिया मोड़ के पास सोमवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की
घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बन्दैली कला निवासी अमीरक यादव के रूप में हुई है। घटनास्थल पर ड्राइवर ट्रक
छोड़कर फरार हो गया। कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार और बीडीओ बिन्दु कुमार ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजन को
पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
             

स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ


नवादा। इंटर विद्यालय अमावां में सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती समारोह आयोजित की गई। इस दौर
नवादा। इंटर विद्यालय अमावां में सोमवार को महात्मा गांधी की जयंती समारोह आयोजित की गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने बापू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के द्वारा बच्चों को बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने के लिए शपथ दिलाया गया। मौके पर सदानंद कुमार, दिनेश कुमार, शशि कुमार, प्रियंका भारती, आनंद कुमार, रामनारायण समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। वहीं शिवदानी इंटर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रविशंकर प्रसाद द्वारा महात्मा गांधी के जयंती पर बच्चों को शपथ दिलाया गया। मौके पर अविनाश कुमार, शैलेंद्र सिन्हा, मुकेश कुमार गुप्ता, मो.साजिद हुसैन, सर्वाेदय कुमार आदि मौजूद थे।
----------------------------
गो¨वदपुर में कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ
- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को महात्मा गांधी के जयंती पर कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए शपथ दिलाया गया। मौके पर प्रमुख ¨रकू देवी, सीओ शैलेंद्र कुमार, बीडीओ दीपक कुमार कौशिक समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।

पांचवें दिन भी ठप रही इंटरनेट सेवा


नवादा। जिले में लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी इंटरनेट सेवा ठप रही। विधि व्यवस्था की समस्या
नवादा। जिले में लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी इंटरनेट सेवा ठप रही। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विवादित मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे। जिससे समस्या विकराल होने की संभावना थी। लिहाजा इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया। लगातार पांच दिन इंटरनेट ठप रहने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोग एक-दूसरे को पर्व-त्योहार के अवसर पर बधाई संदेश भी नहीं दे सके। वहीं मीडिया कर्मियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। समाचार संकलन में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साइबर कैफे के संचालकों की रोजी-रोटी प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि जिले में यह पहला अवसर है जब इतना लंबी अवधि तक इंटरनेट सेवा ठप रखा गया। इसे जिला प्रशासन की नाकामी के रुप में देखा जा रहा है। इंटरनेट सेवा कब बहाल होगी बताने की स्थिति में कोई नहीं है। वजह, रह-रहकर कहीं न कहीं कोई घटना हो जा रही है।

अश्रुपूर्ण नेत्रों से माता की प्रतिमा को दी गई विदाई



नवादा। शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में स्थापित की गई मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं को शोभिया नदी और कादिरगंज स्थित सकरी नदी में विसर्जित किया गया। लोगों ने भक्तिभाव व अश्रुपूर्ण नेत्रों से माता की प्रतिमाओं को विदाई दी। गया रोड देवी स्थान के समीप से पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए कंधे पर माता की प्रतिमा को रख कर पूरे मोहल्ले में भ्रमण कराया गया। इस दौरान महिलाओं ने खोईंचा भर और पूजा कर माता को विदाई दी। प्रतिमा की पूजा अर्चना कर माता को विदाई दी गई। इस दौरान जय दुर्गे, जय माता दी की जयघोष से माहौल गुंजायमान होता रहा। विसर्जन के वक्त शहर में जुलूस निकाला गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तमाम वरीय अधिकारी घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। एसपी विकास बर्मन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में भ्रमण करते दिखे। सदर एसडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा को लेकर चौकस दिखे।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुल रही बिजली
- प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर एहतियात के तौर पर रविवार को शहर में विद्युत आपूर्ति ठप रही। वहीं ताजिया पहलाम को लेकर सोमवार को विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि पेयजल व्यवस्था को लेकर कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल होने तक पानी का यथासंभव उपयोग करें। बेवजह पानी को न बहाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस व ताजिया पहलाम को लेकर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। ताकि जुलूस में किसी प्रकार की परेशानी या बाधा उत्पन्न न हो। जुलूस के सुरक्षा को लेकर विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया है।

Monday, 2 October 2017

www.patnanews.in


पूर्व मध्य रेल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों की पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर यात्रियों को पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी देना होगा। जल्‍द ही नई बढ़ी हुई दर लागू की जायेगी।



पटना [जेएनएन]। पूर्व मध्य रेल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों की पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर यात्रियों को पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी देना होगा। अब यात्रियों को पार्किंग शुल्क के लिए और जेब ढीली करनी होगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन को आदेश निर्गत किया गया है।

हालांकि रेलवे की ओर से जीएसटी लागू होते ही सभी ठेकेदारों से वाहन पार्किंग शुल्क के साथ-साथ जीएसटी की वसूली शुरू कर दी है। ठेकेदार रेलवे पर पार्किंग शुल्क की रसीद पर जीएसटी के साथ दर छपवाने का दबाव बनाने लगे हैं।
जीएसटी के लागू होते ही पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल आदि प्रमुख स्टेशनों के पार्किंग शुल्क में 18 फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो रेलवे ठेका देते समय ही आवेदक से जीएसटी के रूप में 18 फीसद राशि अतिरिक्त वसूल ले रहा है। इसको लेकर ठेकेदार रेलवे पर पर्ची में जीएसटी जोडऩे का दबाव बनाने लगे हैं।

रेलवे बोर्ड से जारी आदेश सभी मंडलों में लागू हो जाएगा। अभी जहां पटना जंक्शन व राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए प्रीमियम पार्किंग पर 50 रुपये देने पड़ते हैं और जनरल पार्किंग पर 25 रुपये देने पड़ते हैं। जीएसटी लगने पर 50 के बदले 60 रुपये तथा 25 रुपये के बदले उन्हें 30 रुपये देना होगा। यह राशि पहले तीन घंटे के लिए ही मान्य होगी। इसी तरह मोटरसाइकिल पार्किंग पर भी जीएसटी की वसूली की जाएगी।


बिहार के सहरसा जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एम महिला ने सड़क पर ही बच्‍चे को जन्‍म दिया। प्रसव पीड़ा होने पर वह पैदल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी।



सहरसा [जेएनएन]। बिहार सरकार सुरक्षित प्रसव के लाख दावे करे पर हकीकत इससे इतर है। सोमवार को सहरसा में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला को  सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। 

घटना साहपुर पंचायत के हरिपुर गांव की है। मो. जफरूल की पत्नी शहजादी खातून को अल सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। घर में पति या अन्य पुरुष सदस्य के नहीं रहने तथा गरीबी के कारण निजी वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई।

ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस के लिए फोन किया गया जो रीसिव नहीं हुआ। इसके बाद गर्भवती महिला पैदल ही परिजन के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की तरफ निकल पड़ी।

स्थानीय थाने के निकट पहुंचते ही असहनीय प्रसव पीड़ा होने पर वह सड़क किनारे ही बैठ गई। राहगीरों द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस भेजने के लिए दूरभाष से सूचना दी गई। एंबुलेस आने में विलंब होता देख राहगीरों द्वारा सड़क किनारे ही कपड़े से घेर दिया गया और थाने के सामने ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

प्रसव उपरांत राहगीरों ने ऑटो किराए पर लेकर पीडि़त महिला को स्थानीय पीएचसी तक पहुंचाया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद ने कह कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। पता किया जा रहा है कि एंबुलेंस महिला तक क्यों नहीं पहुंच सकी।


सहरसा [जेएनएन]। बिहार सरकार सुरक्षित प्रसव के लाख दावे करे पर हकीकत इससे इतर है। सोमवार को सहरसा में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला को  सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। 

घटना साहपुर पंचायत के हरिपुर गांव की है। मो. जफरूल की पत्नी शहजादी खातून को अल सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। घर में पति या अन्य पुरुष सदस्य के नहीं रहने तथा गरीबी के कारण निजी वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई।

ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस के लिए फोन किया गया जो रीसिव नहीं हुआ। इसके बाद गर्भवती महिला पैदल ही परिजन के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की तरफ निकल पड़ी।

स्थानीय थाने के निकट पहुंचते ही असहनीय प्रसव पीड़ा होने पर वह सड़क किनारे ही बैठ गई। राहगीरों द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस भेजने के लिए दूरभाष से सूचना दी गई। एंबुलेस आने में विलंब होता देख राहगीरों द्वारा सड़क किनारे ही कपड़े से घेर दिया गया और थाने के सामने ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

प्रसव उपरांत राहगीरों ने ऑटो किराए पर लेकर पीडि़त महिला को स्थानीय पीएचसी तक पहुंचाया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद ने कह कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। पता किया जा रहा है कि एंबुलेंस महिला तक क्यों नहीं पहुंच सकी।

बिहारः मुजफ्फरपुर गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर गैंगरेप के चारों आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन चारों दरिंदों ने एक नाबालिक लडकी के साथ न सिर्फ सामूहिक बलात्कार किया था, बल्कि उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था. वीडियो देखकर ही इन आरोपियों का सुराग पुलिस को मिला था.
गैंगरेप की ये शर्मनाक वारदात बीती 28 सितंबर को हुई थी. जब रात में मेला देखकर लौट रही 14 वर्षीय एक नाबालिक बच्ची के साथ गांव के ही गगन कुमार, सचिन कुमार, रौशन और अनीश कुमार ने मिलकर किया था. उन दरिंदों ने मोबाइल से वारदात की वीडियो भी बनाई थी. जिसे बाद में सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव की पंचायत ने मामले को दबाने की कोशिश भी की था. लडकी को कुछ रूपये देकर चुप रहने के लिए कहा गया. लोकलाज के डर से पीडित परिवार भी चुप रहा लेकिन वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज की.
इस दौरान गांव के कुछ लोगों की मदद से आरोपी भगाने में कामयाब हो गए. इसके बाद पुलिस ने चारों को दबिश देकर अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस  की मदद करने वालों की तलाश कर रही है.
एसएसपी विवेक कुमार के आदेश पर डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी. जिसने चारों आरपियों को गिरफ्तार किया. अब पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.