www.ascpnnews.com
nawada news
नवादा। रजौली थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात एक ठिकाने पर छापामारी कर 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। बताया जाता है कि रजौली थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अपने सहयोगी के साथ गुप्त सूचना के आलोक में पसरैला गांव के छोटू यादव के घर छापामारी किया। जहां से 20 कार्टन अंग्रेजी रॉयल स्टैग शराब बरामद हुआ। इस क्रम में शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हड़ताल पर गए जिले के एंबुलेंस कर्मी
नवादा। जिले भर के अस्पतालों में संचालित 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने शनिवार को हड़ताल कर सेवा ठप कर दिया। एंबुलेंस के कर्मियों ने बताया कि सीएस द्वारा एंबुलेंस जमा करने के लिए पत्र निर्गत किया गया है। कर्मियों को दिए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एंबुलेंस परिचालन के लिए मेर्सस कंसोटियम पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड व सम्मान फाउंडेशन पटना को जिम्मेवारी सौंपी गई है। कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को सैलरी स्लिप नहीं दिया जा रहा है। इसके पूर्व में भी एक कंपनी द्वारा कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया था। कर्मियों का कहना है कि पूर्व की भांति यह कंपनी भी अगर वेतन भुगतान नहीं किया तो हमलोग क्या करेंगे। इसलिए जबतक उस कंपनी के अधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है एंबुलेंस का परिचालन बंद रखेंगे। जिसको लेकर जिले भर में संचालित सोलह 102 व एक 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने हड़ताल कर एंबुलेंस सेवा ठप कर दिया। इसके बाद मरीजों के परेशानी को देखते हुए सीएस द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से पत्र निर्गत कर कर्मियों को एंबुलेंस सेवा शुरु करने का निर्देश दिया गया। लेकिन कर्मियों ने नए कंपनी के निर्देश के बिना एंबुलेंस का परिचालन करने से इंकार दिया। सभी कर्मी एंबुलेंस को सदर अस्पताल परिसर में खड़ाकर हड़ताल पर डटे रहे। वहीं एंबुलेंस के हड़ताल पर रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मरीज के परिजन सदर अस्पताल से अपने घर तक ले जाने के लिए अन्य वाहनों के तलाश में अस्पताल के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए। खासकर प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों को अपने घर तक जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment