Translate

Monday 7 May 2018

tambo mobile

Tambo मोबाइल्स ने 3 स्मार्टफोन किए पेश            

'सुपरफोन्स' 4जी वीओएलटीई फीचर से लैस है।                  





घरेलू कंपनी टैंबो मोबाइल्स भारतीय हैंडसेट बाजार में पहली बार उतरी है और कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स और छह फीचर फोन्स लांच किए। कंपनी ने एक बयान में कहा, “ये स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स क्रमश: ‘सुपरफोन्स’ और ‘पॉवरफोन्स’ श्रेणी के हैं। इनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक है।”
टैंबो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा, “हम भारतीय बाजार में टैंबो को लांच कर प्रसन्न हैं, हर किसी के लिए मोबाइल को सुलभ और सस्ता बनाने का लक्ष्य रखते हैं।”
‘सुपरफोन्स’ 4जी वीओएलटीई फीचर से लैस है। इसकी स्क्रीन 5.45 इंच की है, इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर, फेस रिकॉगनिशन और 16 जीबी रोम है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इनमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा सैमसंग के सेंसर के साथ है, तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है। टैंबो के ‘पॉवरफोन्स’ में म्यूजिक कीज, टाइम टॉकर, 60 दिन की बैटरी स्टैंड बाई और 22 भाषाओं का समर्थन शामिल है।

आपका धन्यवाद
निशांत कुमार

No comments:

Post a Comment